पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटों पर इनाम धर-पकड़ को बनी टीम

घर और मीट प्लांट को किया जा चुका है कुर्क

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ। भगोड़े पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे इमरान और फिरोज पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। तीनों की धरपकड़ को पुलिस की टीम गठित की गई है। साथ ही कुर्की को चुनौती देने वाली याकूब की पत्नी शमजिदा की अर्जी पर पुलिस ने जवाब पेश कर दिया है। केस डायरी कोर्ट में सीनियर अभियोजन अधिकारी से विचार विमर्श को भेज दी है।
पिछले दिनों याकूब कुरैशी के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम स्थित घर और खरखौदा स्थित मीट प्लांट को पुलिस ने कुर्क किया था। कोठी के अंदर से करीब 25 करोड़ और फैक्ट्री की सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। कुर्की के बाद भी याकूब कुरैशी और दोनों बेटे फिरोज और इमरान ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि याकूब और दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। उसके बाद भी याकूब परिवार ने सरेंडर नहीं किया तो इनाम की रकम बढ़ा दी जाएगी। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर संपत्ति जब्तीकरण प्रक्रिया की जाएगी।

Related Articles

Back to top button