टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच, BCCI ने दी ये जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम को बुधवार (14 अगस्त) को नया बॉलिंग कोच मिल गया है। BCCI ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क:
भारतीय क्रिकेट टीम को बुधवार (14 अगस्त) को नया बॉलिंग कोच मिल गया है। BCCI ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे। आपको बता दें कि क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि BCCI सचिव जय शाह ने मोर्ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मोर्ने मोर्केल का कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होगा।
आपको बता दें कि मोर्ने मोर्कल के नाम पर पहले से ही चर्चा हो रही थी। मोर्ने मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बॉलिंग कोच के रूप में काम कर रहे थे। मोर्ने मोर्कल इससे पहले भी गौतम गंभीर के साथ IPL में काम कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के साथ मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। गौतम गंभीर और मोर्केल की जोड़ी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ काम कर चुकी है।
महत्वपूर्ण बिंदु