टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, दिग्गज खिलाड़ी लौटे पवेलियन

4PM न्यूज नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  2024-25 के तहत चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज (30 दिसंबर) को खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मे भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट दिया है। वहीं टीम इंडिया  ने अपने 6 विकेट गंवा द‍िए हैं और स्कोर करीब 135 रन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। यशस्वी अपनी फिफ्टी पूरी  कर चुके हैं। ऐसे में  भारत को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे 92 ओवर में ये टारगेट चेज करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी, भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया। जानकारी के मुताबिक इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 474 रनों पर स‍िमट गई थी, यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली है।

जानिए टीम इंडिया का स्कोर

आपको बता दें कि टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 134 रन है। यशस्वी जायसवाल 197 गेंद में 82 रन पर हैं। वह 8 चौके लगा चुके हैं। इसके साथ ही साथ में वाशिंगटन सुंदर 10 गेंद में दो रन पर हैं। भारत पर फिर हार का खतरा मंडरा रहा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 121 रनों पर भारत के 3 विकेट गिरे थे, लेकिन अब 130 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए हैं।
  • रवींद्र जडेजा 01 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हुए।
  • वहीं 9 रनों के भीतर टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाए हैं।
  • नितीश रेड्डी एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन ल्योन ने आउट किया।

 

Related Articles

Back to top button