आज अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं बड़ा ऐलान, बीजेपी खेमे में मची खलबली
4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली की राजनीति में सियासी पारा हाई है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (30 दिसंबर) को एक और बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा है कि वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि “दिल्ली के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। इस ऐलान से दिल्लीवासियों को बहुत खुशी होगी।” इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकारें विरोध की हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने लिखा कि “युवाओं के साथ ऐसा अन्याय देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हम इन छात्रों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
महत्वपूर्ण बिंदु
- महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे।
- वहीं 2025 दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा।
- संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।