गुजरातियों पर विवादित टिप्पणी मामलें में तेजस्वी ने जताया खेद

  • सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर फैसला सुरक्षित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गुजरातियों पर विवादित टिप्पणी के चलते मानहानि का मुकदमा झेल रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। इस बीच तेजस्वी ने एक नया हलफनामा दायर कर गुजरातियों पर की गई विवादित टिप्पणी पर खेद जताया है और अपने बयान को वापस लिया है। कोर्ट ने इस माफीनामा हलफनामे को रिकॉर्ड पर ले लिया हैं। दरअसल सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संकेत दिए थे कि वो मानहानि केस को खत्म भी कर सकते है? कोर्ट ने तेजस्वी को एक हलफनामा दाखिल करने को कहा था कि उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए खेद है और वो इसे वापस ले रहे हैं। जिसके बाद तेजस्वी ने ये हलफनामा दायर किया है।
न्यायमूर्ति ए.एस. ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्ल भुइयां की पीठ ने तेजस्वी के पूर्व के हलफनामे को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद एक नया बयान दाखिल करने के लिए राजद नेता को एक हफ्ते का वक्त दिया था। पीठ ने विषय की अगली सुनवाई को पांच फरवरी के लिए स्थगित करते हुए कहा था कि हम याचिकाकर्ता को एक उपयुक्त बयान दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का वक्त देते हैं।

Related Articles

Back to top button