तेजस्वी बोले- अपनी तीन महबूबा की वजह से चुनाव हार रहे मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव के आखिरी चरण और सांतवें चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता और मंत्री ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव के आखिरी चरण और सांतवें चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता और मंत्री ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं इस बीच चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी की तीन महबूबा है। सबसे प्रिय महबूबा बेरोजगारी है, दूसरी गरीबी है और तीसरी महंगाई है। इन तीन महबूबा की वजह से पीएम मोदी को चुनाव हार रहें हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रचार का आखिरी दिन है। ‘इंडिया’ एलायंस को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
इंडिया एलायंस को 300 से ज्यादा मिलेंगी सीटें
तेजस्वी ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मार्केटिंग करने जा रहे हैं। कन्याकुमारी में शूटिंग के लिए जा रहे हैं फोटो खिंचवाने जा रहे हैं। पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे। बिना कैमरे के जाएं उन्हें कैमरे के बिना ध्यान करना चाहिए।
महत्वपूर्ण बिंदु
- 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है।
- चुनाव प्रचार अभियान के समापन के बाद PM मोदी कन्याकुमारी पहुंचेंगे।
- कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे।