तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- जिन्होंने बिहार को गरीब बनाया, अब उन्हें हटाना होगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. वह बदलाव के मूड में है. भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने के मूड में है. बिहार को जिन लोगों ने गरीब बना कर रखा हुआ है, उन्हें हटाना है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने बिहार को गरीब बनाया है, अब उन्हें हटाना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सारा विकास गुजरात में किया है और वोट बिहार से मांग रहे हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और बिहार में बदलाव चाहती है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को गरीब बना करके रखा है, उन लोगों को हटाना है. सारे कारखाने गुजरात में खुल रहे हैं जबकि वोट बिहार से मांगा जा रहा है. तेजस्वी यादव ने यह बातें शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए कही.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. वह बदलाव के मूड में है. भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने के मूड में है. बिहार को जिन लोगों ने गरीब बना कर रखा हुआ है, उन्हें हटाना है. एक भी कारखाना बिहार में नहीं खुला है. सारे कारखाने गुजरात में खुल रहे हैं. विकास गुजरात का किया जा रहा है, जबकि वोट बिहार से मांगा जा रहा है. बिहार को केवल बदनाम किया जा रहा है. नफरत की बातें की जा रही है. कोई भी सकारात्मक बातें नहीं कर रहा है.
बीजेपी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया
तेजस्वी का यह भी कहना था कि इन्वेस्टमेंट मीट गुजरात में होंगे. सारे उद्योग गुजरात में ही लगेंगे. गुजरात में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनेंगे. हर चीज गुजरात में ही दे दिए जाएगा. इन लोगों ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. केवल बिहार को ठगने का काम किया है. जितना उन्होंने गुजरात को दिया है, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया है.
अति पिछड़ों से करते हैं नफरत
वही तेजस्वी यादव ने मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाने के सवाल पर कहा कि इन लोगों का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. वह ट्रोल कर रहे हैं. वह अति पिछड़ों से नफरत कर रहे हैं. जब से हम लोगों ने मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है, वह अति पिछड़े से नफरत करने लगे हैं. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में सभा करने की सवाल पर कहा कि बिहार आएंगे लेकिन जो वादे किए हैं वह पूरा नहीं होगा. आने वाले समय में उनकी बेचैनी को दूर कर दिया जाएगा. साथ ही साथ तेजस्वी ने खगड़िया में सभा की रद्द होने की बात पर कहा कि यह तानाशाही रवैया है.



