तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, कई सुरक्षाकर्मी घायल
लापरवाही के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि दुर्घटना होती रहती है, लेकिन दुर्घटना जो आज हुई है उसमें साफ लापरवाही हुई है. उस पर एक्शन होना चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक गंभीर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। शुक्रवार देर रात उनके काफिले को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे। यह घटना उनसे महज 5 फीट की दूरी पर हुई।
हादसे में काफिले के साथ चल रहे कई सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। उन्होंने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना ने वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
कैसे हुई पूरी घटना?
घटना के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम में गए हुए थे पटना लौटने के दौरान NH 22 हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल में चाय पीने के लिए रुके थे. उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर मेरे सामने 2/3 गाड़ियों में टक्कर मार दी, वहीं आस पास सुरक्षाकर्मी खड़े थे. इसमें 3 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि 05 फिट की दूरी पर हम खड़े थे, थोड़ा और अनियंत्रित होता तो ट्रक हमे भी ठोकर मार देता.
ट्रक और ड्राइवर पर हो कार्रवाई
इस हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लापरवाही के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि दुर्घटना होती रहती है, लेकिन दुर्घटना जो आज हुई है उसमें साफ लापरवाही हुई है. उस पर एक्शन होना चाहिए. चाहे कोई भी हो उन्होंने कहा कि आए दिन एक्सीडेंट होता है. इस देश में सबसे ज्यादा लोग एक्सीडेंट से मरते हैं. इस घटना में कार्रवाई होनी चाहिए. इस मौके पर महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन और वैशाली सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद,कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन श्यानन्दन प्रसाद के मुताबिक दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया जा रहा है.



