गुवाहाटी में भयानक सडक़ हादसा, 7 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। असम के गुवाहाटी में एक भयानक सडक़ हादसे में इंजीनियरिंग के सात स्टूडेंट्स की मौत हो गई। घटना गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके की है जब रविवार देर रात एक तेज रफ्तार एसयूवी डिवाइडर से टकरा गई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में चल रही टाटा-407 से जा टकराई। इस हादसे में 6 अन्य लोग घायल भी हो गए। एसयूवी कार में स्टूडेंट्स सवार थे, जो अजारा की तरफ से आ रहे थे।
सडक़ हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है। गुवाहाटी के जॉइंट पुलिस कमिश्नर विजय कुमार ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के रूप में हुई है। वे असम इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। जेपीसी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि वे स्टूडेंट्स थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने इस हादसे पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री सरमा ने एक ट्वीट में कहा कि जलुकबाड़ी में सडक़ दुर्घटना में नौजवानों और बेशकीमती लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। सीएम ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के अधिकारियों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।
इसी महीने असम के नगांव जिले की सब-इंस्पेक्टर की सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। 16 मई के हादसे में नेशनल हाइवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई थी। उनकी पोस्टिंग मारिकोलोंग पुलिस स्टेशन में थी। जोरहट जाने के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पिछले कुछ सालों से वह न्यूज में बनी हुई थीं। पिछले साल मई में उन्होंने फ्रॉड के एक केस में अपने मंगेतर को ही अरेस्ट कर लिया था। बीजेपी विधायक अमिया कुमार भुयां पर उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। सब-इंस्पेक्टर के साथ हुए हादसे पर असम में खूब बवाल भी हुआ।

 

Related Articles

Back to top button