बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक, CM योगी आज पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में पिछले पंद्रह दिनों से आदमखोर भेड़िए का आतंक छाया हुआ है। इस भेड़िए के लगातार हमलों में अब तक चार मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गंभीर घटना का संज्ञान लिया है और आज (27 सितंबर) पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए बहराइच पहुँच रहे हैं।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और उद्देश्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर मंझारा तौकली पहुँचेंगे। उनका दौरा दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर गांधी गंज मैदान से शुरू होगा। सीएम योगी हमलों में मारे गए बच्चों के परिजनों और घायलों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे। वे पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता राशि (ex-gratia relief) भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त कार्रवाई अभियान की प्रगति रिपोर्ट लेंगे।
प्रशासनिक तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय है। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह सहित जिले के आला अधिकारी देर रात तक कार्यक्रम स्थल, मंझारा तौकली के गांधी गंज हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मुख्यमंत्री की यात्रा सुचारु रूप से संपन्न हो सके और स्थानीय लोग बिना किसी व्यवधान के उनसे मिल सकें।



