राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में जेबकतरों का आतंक, RJD नेता का पर्स और मोबाइल चोरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में जेबकतरों ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया। भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी का पर्स चुरा लिया। वहीं, राजद नेता भोला सहनी का मोबाइल और पर्स चोरी करते हुए एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यात्रा में शामिल कई अन्य लोगों के साथ भी चोरी की वारदातें हुईं, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। फातमी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि कई अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं का सामान भी चोरी हुआ है।” उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि अन्य मामलों का पता लगाया जा सके।
यात्रा में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी की यह यात्रा अपने 11वें दिन दरभंगा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर और फिर सीतामढ़ी पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का “गुजरात मॉडल” कोई आर्थिक मॉडल नहीं, बल्कि “वोट चोरी का मॉडल” है, जिसे 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया था। राहुल गांधी ने मोतिहारी पहुंचने से पहले कई जगहों पर जनसभाएं कीं।

Related Articles

Back to top button