90 के दशक का सुपरहिट गाना ‘ये तेरी आंखें झुकी झुकी’ आज भी लोगों के दिलों पर करता है राज

90 के दशक में बॉलीवुड ने संगीत प्रेमियों को कई ऐसे नग़मे दिए जिन्हें सुनकर आज भी दिल खुश हो जाता है। इन्हीं में से एक है ‘ये तेरी आंखें झुकी झुकी’, जो 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘फरेब’ का सुपरहिट गाना है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः 90 के दशक में बॉलीवुड ने संगीत प्रेमियों को कई ऐसे नग़मे दिए जिन्हें सुनकर आज भी दिल खुश हो जाता है। इन्हीं में से एक है ‘ये तेरी आंखें झुकी झुकी’, जो 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘फरेब’ का सुपरहिट गाना है।

इस गाने की खास बात यह है कि यह उस दौर के बच्चों की अंताक्षरी का भी फेवरेट रहा करता था। जब कभी ‘य’ अक्षर से गाना गाने की बारी आती, तो सबसे पहले इसी गाने की लाइनें याद आती थीं। इसकी मेलोडी और भावनात्मक गहराई आज भी श्रोताओं को भावुक कर देती है।

फिल्म ‘फरेब’ को रिलीज़ हुए अब 29 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था, फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर होने के बावजूद इसकी कहानी और गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म का निर्देशन किया था विक्रम भट्ट ने और इसके निर्माता थे मुकुल आनंद और पम्मी बाजवा। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे मिलिंद गुणाजी, फरीदा जलाल, फरेदा डावर, और सायनी गुप्ता। ‘ये तेरी आंखें झुकी झुकी’ आज भी 90 के दशक की प्लेलिस्ट में टॉप पर बना रहता है और संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करता है।

फिल्म फरेब का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
27 जून 1996 को फिल्म फरेब रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर विक्रम भट्ट थे जबकि प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट थे. फिल्म में जतिन-ललित का म्यूजिक था. फिल्म फरेब में फैराज खान, मिलिंद गुनाजी, सुमन रंगनाथन, अशोक लथ, विश्वजीत प्रधान और सुनील धवन जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. अक्सर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों को देखना लोग पसंद करते हैं और फरेब भी वैसी ही एक फिल्म थी. फिल्म फरेब का बजट 1.25 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 6.20 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं भारत में इसकी कमाई 6.10 करोड़ की थी. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था.

फिल्म फरेब को किस ओटीटी पर देख सकते हैं?
फिल्म फरेब में 6 गाने थे जिनमें से ‘ये तेरी आंखें झुकी झुकी’ सबसे ज्यादा फेमस हुआ था. हालांकि इसके अलावा ‘ओ हम सफर’, ‘प्यार का मिलना’, ‘प्यार का पहला पहला’ जैसे गाने भी थे जो उस समय खूब चले थे. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी होती है कि डॉ रोहित वर्मा (फराज खान) की वाइफ सुमन वर्मा (सुमन रंगनाथन) अपनी लाइफ में खुश होते हैं. लेकिन इंस्पेक्टर इंद्रजीत सक्सेना भी सुमन को प्यार करता है और हर हाल में उसे पाना चाहता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ या यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button