अहमदाबाद के निजी स्कूल का कारनामा, कहा- पहले फीस जमा करो, फिर बस पर चढ़ना

अहमदाबाद के एक स्कूल बस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है... इस बस के ड्राइवर ने फीस जमा नहीं करने वाले छात्र को बैठाने से मना कर दिया था...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है….. यहां एक स्कूल बस के ड्राइवर ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को बस में चढ़ने से रोक दिया….. ऐसे हालात में यह मासूम बच्चा पैदल चलते हुए घर गया….. यह स्थिति उस समय है जब….. राज्य सरकार ने पहले ही सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर कह दिया था कि…. किसी बच्चे पर फीस के लिए दबाव ना बनाया जाए…. बता दें कि सरकार ने राज्य के सभी स्कूल किसी भी दशा में मनमानी नहीं कर सकते हैं…. और फीस न जमा होने की स्थिति में स्कूल प्रबंधन बच्चो को फीस के लिए परेशान नहीं करेगा…. लेकिन ऐसा ही एक मामला बीजेपी शासित राज्य गुजरात से सामने आया है…. जहां बस का फीस न जमा होने के कारण स्कूल बस ड्राइवर ने चौथी क्लास के बच्चे को बस में चढ़ने से मना कर दिया…. जिसके चलते छात्र पैदल चलकर अपने घर पहुंचा…. जिसके बाद छात्र के पिता ने स्कूल और पुलिस में शिकायत की है….

वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है…… मामला अहमदाबाद के साउथ भोपाल स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल का है….. वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान पता चला कि स्कूल प्रबंधन सभी बच्चों से 10 हजार रुपये ट्रांसपोर्ट फीस वसूल करता है….. किसी कारणवस बच्चे के पिता यह राशि स्कूल में नहीं जमा करा पाए तो स्कूल ने बच्चे को ही ब्लैकलिस्टेड करते हुए बस में बैठाने से मना कर दिया था….. इस संबंध में बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस में शिकायत दी है….. दूसरी ओर मामला तूल पकड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावक से माफी मांगते हुए मामले को शार्टआउट कराने की कोशिश की है….. बावजूद इसके राज्य के निजी स्कूलों में ट्रांसपोर्ट फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली पर सवाल उठने लगे हैं….. सोशल मीडिया पर इस संबंध में शिकायतों की बाढ़ आ गई है…. और लोग इसे बहुत बड़ा घोटाला बता रहे है…..

 

Related Articles

Back to top button