खराब हुई गाड़ी तो सड़क किनारे सो गए… सुबह में ट्रक ने रौंदा; 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जान चली गई. मामले में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार पहिया गाड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी जो सड़क किनारे खड़ी थी. बोलेरो के आगे ही यह परिवार चादर बिछाकर सो रहा था. मरने वाले सभी लोग कानपुर के हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है.
मामला प्रयागराज के गंगापार में सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव का है. यहां कानपुर – बनारस हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
हादसे में सुरक्षित बच गए प्रेम नारायण ने बताया है कि उनका परिवार वाराणसी से कानपुर जा रहा था, लेकिन देर रात उनकी बोलेरो खराब हो गई. रात होने की वजह से कोई मैकेनिक भी आसपास नहीं मिला, जिसकी वजह से सभी लोगों ने वहीं रात काटने का फैसला किया. इसके बाद वे लोग कार के सामने चादर बिछाकर सो गए.
तड़के 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक वहां से गुजरा और उसने बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर से बोलेरो आगे सो रहे 7 लोगों पर चढ़ गई. इसके बाद ट्रक भी उन्हें रौंदता हुआ निकल गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. वहीं एक युवक हादसे में बच गया. मौके से ट्रैक ड्राइवर फरार हो गया है.
पिंड दान कर गया से लौटा था परिवार
प्रेम नारायण ने बताया है कि वे 7 दिन पहले कानपुर से गया के लिए निकले थे. वहां पूर्वजों का पिंडदान करने के बाद वे सभी रविवार को वाराणसी आए. यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किए. इसके बाद वे रात में कानपुर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई और वहीं सब रुक गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
मृतकों में कौन?
मृतकों में सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर, सुरेश बाजपई पुत्र कैलाश बाजपेई, सुरेश बाजपई की पत्नी और रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम शामिल हैं. जबकि, तीन घायलों में ममता देवी पत्नी प्रेम नारायण, प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी और कोमल देवी पत्नी रामसागर अवस्थी कानपुर शामिल हैं.



