भाजपा में संकट थमता नहीं दिख रहा, अब तक 8वें भाजपा का भी इस्तीफा सामने आ गया

The crisis in the BJP does not seem to stop, so far the resignation of the 8th BJP has also come to the fore.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी भाजपा में संकट थमता नहीं दिख रहा है, गुरुवार को दूसरा जबकि अब तक 8वें भाजपा का इस्तीफा आ गया है। औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को ही विनय शाक्य ने भाजपा से जाने का ऐलान किया था। विधायक ने कहा कि स्वामी प्रसाद जहां कहेंगे वहां जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए चिट्ठी में शाक्य ने लिखा है कि प्रदेश सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जों नहीं दी गई और न उन्हें उचित सम्मान दिया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा ही दलितों, पिछड़ों, किसानों व बेरोजगारों नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गई है। प्रदेश सरकार के ऐसे कूटनीतिपरक रवैये के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं ।स्वामी प्रसाद मौर्य शोषितों और पीड़ितों की आवाज हैं, वे हमारे नेता हैं, मैं उनके साथ हूं।

Related Articles

Back to top button