यूपी आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सरकारी आवास और सिक्योरिटी वापस किया, दिया इस्तीफा

UP AYUSH Minister Dharam Singh Saini returns government accommodation and security, resigns

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया है। आपको बता दें कि मंत्री धर्म सिंह सैनी,स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं।  गुरुवार को योगी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है। इससे पहले स्वामी प्रसाद मोर्या और दारा सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी।

आपको बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बसपा छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद भाजपा ने 2017 के विस चुनाव में नकुड़ सीट से ही लड़वाया था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में वह आयुष राज्यमंत्री थे

अब तक ये दे चुके हैं इस्तीफा

1- स्वामी प्रसाद मौर्या, पडरौना- कुशीनगर, 2- धर्म सिंह सैनी – नकुड़ (सहारनपुर), 3- भगवती सागर – बिल्हौर विधानसभा सभा

4-रोशनलाल वर्मा- तिलहर विधानसभा, 5- विनय शाक्य – बिधूना – औरैया,6- अवतार सिंह भड़ाना – मीरापुर विधानसभा

7- दारा सिंह चौहान – मधुबन (मऊ),8- बृजेश प्रजापति- तिंदवारी (बांदा), 9- मुकेश वर्मा – शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)

10- दिग्विजय नारायण जय चौबे – खलीलाबाद

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होना है विधानसभा चुनाव

403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक विधानसभा चुनाव होना है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Related Articles

Back to top button