विपक्ष के आरोपों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब– “बेबुनियाद आरोपों से कुछ हासिल नहीं होगा”
चुनाव आयोग ने दलों से अपील करते हुए कहा, बेबुनियाद आरोपों से कुछ नहीं हासिल होगा. समय व्यर्थ करने की जगह सभी दल हर मतदान केंद्र पर अपने BLA की नियुक्ति करें और मतदाता सूची को संविधान और कानून के अनुरूप पारदर्शी बनाने के लिये कार्य करें.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD),कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष के इन आरोपों पर अब चुनाव आयोग ने कड़ा जवाब दिया है।
बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. इस बीच, चुनाव आयोग ने सियासी दलों को जवाब दिया है. आयोग ने पार्टियों से कहा है कि बेबुनियाद आरोपों से कुछ हासिल नहीं होगा. समय व्यर्थ की जगह सभी दल हर मतदान केंद्र पर अपने BLA नियुक्त करें. चुनाव आयोग ने दलों से अपील करते हुए कहा, बेबुनियाद आरोपों से कुछ नहीं हासिल होगा. समय व्यर्थ करने की जगह सभी दल हर मतदान केंद्र पर अपने BLA की नियुक्ति करें और मतदाता सूची को संविधान और कानून के अनुरूप पारदर्शी बनाने के लिये कार्य करें.



