अंबेडकर को लेकर नहीं थमा संग्राम, पूरे देश में गृहमंत्री शाह के खिलाफ कोहराम

नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ एफआईआर को लेकर कांग्रेस सडक़ पर उतरी

प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं राहुल गांधी किसी को धक्का नहीं दे सकते
संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
विपक्ष बोला- एनडीए सरकार ने किया निराश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में डॉ. बी. आर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विपक्षी गठबंधन के सांसदों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा। कांग्रेस समेत इंडिया के कई दलों ने सडक़ से लेकर संसद तक एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला।
उधर कांग्रेस ने पूरे देश में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा। वहीं हंगामें के चलते संसद की कार्यवाही अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि संसद परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहे। राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

एक देश एक चुनाव संबंधी दो विधेयक जेपीसी को भेजने की संसद ने दी मंजूरी

लोकसभा ने देश में एक साथ चुनाव कराने से संबंधित दो विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सदन की कार्यसूची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से शुक्रवार को दोनों विधेयकों को एक संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव है। समिति में लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल होंगे।

संसद सत्र खत्म हो गया, लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता : अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जाएगी लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है। विपक्ष की मांग है कि उन्हें(अमित शाह) अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और भाजपा समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है। भाजपा के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं और जब आप पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमें लगाते हैं। उन्हें(अमित शाह) अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान नहीं करना चाहिए।

एफआईआर लोकसभा अध्यक्ष की सर्वोच्चता को चुनौती : धर्मेन्द्र यादव

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कहा, यह संसद परिसर का मामला है। अगर कोई बात थी तो पहले लोकसभा अध्यक्ष के संज्ञान में जानी चाहिए थी। अध्यक्ष स्तर से इसका समाधान होना चाहिए था। यह संसद और परिषद में हमारे अध्यक्ष की सर्वोच्चता को चुनौती है।

समय का अधिकांश हिस्सा व्यवधान में बर्बाद : थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मैं बहुत निराश हूं। मुझे लगता है कि हमारे देश में कई ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। दुख की बात है कि इस समय का अधिकांश हिस्सा व्यवधान में बर्बाद हो गया है। मुझे लगता है कि हमने भारत के लोगों को निराश किया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद बहस और चर्चा के लिए एक मंच है लेकिन व्यवधान के लिए नहीं है।

राहुल के खिलाफ प्राथमिकी से दिखता है सत्तापक्ष डर गया है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि इस बात से पता चलता है कि सत्तापक्ष में किस स्तर की हताशा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोग बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगे। दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की’’ के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की। राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज पूरा देश देख रहा है कि भाजपा के लोगों ने राहुल गांधी जी पर तमाम मामले दर्ज करा रखे हैं। वे नित नई प्राथमिकी दर्ज कराते हैं और झूठ बोलते हैं। यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार अडानी पर चर्चा से डरती है, किसी भी चर्चा से डरती है। अब उन्होंने जो किया है, उनके मन में आंबेडकर जी के प्रति जो असली भावना थी वह सामने आ गई है। उन्होंने कहा, ‘‘अब वे विपक्ष से डर रहे हैं, क्योंकि अब हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। राहुल कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते। मैं उनकी बहन हूं, मैं उन्हें जानती हूं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। सच कहूं तो, देश भी यह जानता है। ये सब ध्यान भटकाने वाली बातें हैं।

मैनपुरी के स्कूल में अंबेडकर के चित्र को लेकर छात्रों को टीचर ने किया लहूलुहान

बच्चों की कॉपी/ किताब पर अंबेडकर की फोटो देखकर भडक़ी टीचर ने जाटव समाज के बच्चों की पिटाई की

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैनुपरी। संसद में बाबा साहब का अपमान का घमासान के बीच एक बड़ी खबर मैनपुरी से आ रही है। जहां जाटव समाज के बच्चों को वहां की सहायक अध्यापिका अर्चना गुप्ता ने महज इसलिए मार-मार कर लहूलुहान कर दिया कि उन्होंने टीचर का जग छू लिया था। अभिभावकों ने डर के मारे अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया है और मीडिया में अपनी आपबीती सुनाई। एक बच्ची के दर्द को सुनकर तो रोंगेटे खड़े हो गए। यह होनहार बच्चे स्कूल जाते थे, पढ़ते थे और खुश रहते थे। लेकिन एक टीचर की गंदी मानसिकता के चलते इनका पूरा भविष्य ही दांव पर लग चुका है। मैनपुरी की रिचपुरा कम्पोजिट स्कूल की सहायक अध्यापिका अर्चना गुप्ता ने जाटव समाज से ताल्लुक रखने वाले इन बच्चों को अलग-अलग बहाने से पिटाई कर लहू-लुहान कर रखा है। किसी की पीठ पर संटियों के निशान है तो किसी की टांग पर ददौड़े। किसी का हाथ खुरचा हुआ है तो कोई ठीक से चल नही पा रहा। रौशनी नाम की बच्ची ने बताया कि टीचर ने उसे इसलिए मारा है कि क्लास का एक अन्य लडक़ा उससे चिढ़ता था। वह अपनी पीड़ा बता ही रही थी कि उसके पास खड़ी एक अन्य लडक़ी बोल पड़ी कि सर मुझे इसलिए मारा कि मैने टीचर का जग छू लिया था। बच्चें अपनी रूदाद सुना रहे थे कि पीछे से उनकी मम्मी बोल पड़ी और कहने लगी कि टीचर अम्बेडकर की फोटो से भी आग बबूला रहती थी और कॉपी किताबों से अम्बेडकर के फोटो को हटाने के लिए दबाव बनाती थी। हमने अपने बच्चों को डर के मारे स्कूल से निकाल लिया है।

Related Articles

Back to top button