फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने तोड़ा ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड, ‘गदर 2’ को दी मात
फिल्म कल्कि 2898 AD इन दिनों बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: फिल्म कल्कि 2898 AD इन दिनों बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से शानदार कमाई कर रही है और कल्कि को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बात दें कि फिल्म ने अभी तक कई बड़ी फिल्मों को मात दी है। वहीं अब ‘कल्कि 2898 AD’ ने 9वें दिन के कलेक्शन के साथ ऑल टाइम ग्रॉसर फिल्म ‘बाहुबली- द बिग्निंग’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने केवल सात दिनों में 700 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने एक सप्ताह में कुछ बड़ी भारतीय फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर ली है।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने गदर 2 को देगी मात
आपको बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सातवें दिन 22.25 करोड़ और आठवें दिन 22.4 करोड़ रुपए कमाकर 400 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी। फिल्म ने अभी तक 4.41 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 419.26 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
- बॉक्स ऑफिस पर 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
- ऐसे में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का अगला टारगेट ‘गदर 2’ है।
- सनी देओल की हिट फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 525.50 करोड़ रुपए कमाए थे।