आदित्य ठाकरे ने की BMC चुनाव कराने की मांग, कहा- वार्ड अधिकारियों के पद खाली पड़े
महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। इस बीच महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार (5 जुलाई) को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के लिए लंबे वक्त से लंबित चुनाव कराने की मांग की है। दरअसल, यह वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासक के अधीन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड अधिकारियों के पद खाली पड़े हुए हैं।
आदित्य ठाकरे ने की BMC चुनाव कराने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए, मुंबई में वर्ली के विधायक ने बताया कि महानगर में दो साल से अधिक समय से कॉरपोटर्स (Corporators) नहीं हैं। साथ ही 15 नागरिक वार्ड अधिकारियों (Civic Ward Officers) के पद भी खाली पड़े हुए हैं। आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि निकाय स्तर पर होने वाले कार्यों के लिए लोगों को स्थानीय विधायकों के पास जाना पड़ता है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने देश के सबसे अमीर नागरिक निकाय में जल्द से जल्द चुनाव कराने पर जोर दिया, ताकि शहर को निर्वाचित प्रतिनिधि मिल सकें।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने वार्ड अधिकारियों के खाली पड़े पदों को भरने को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वार्ड अधिकारियों के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो सकती है। इसके साथ ही सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) से इस बारे में कहा है कि वो जल्द वार्ड अधिकारियों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करे। आपको बता दें कि वरिष्ठ IAS अधिकारी भूषण गगरानी, वर्तमान नगर निगम आयुक्त, नागरिक निकाय के प्रशासक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। जिन्होंने फरवरी में वर्ष 2024-25 के लिए 59,954.75 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।