हैलट अस्पताल में लगी आग, मरीजों में मचा हड़कंप

Fire in Hallet Hospital, stirred up patients

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। कानपुर के हैलट अस्तपाल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कैंपस में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई। इससे अस्पताल में मौजूद मरीजों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक जनरल वार्ड-50 के पीछे पड़े कबाड़ में अचानक धुंआ दिखाई दिया और देखते ही देखते तेज लपटें दिखाई देने लगीं।

फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी समय पर गाड़ी मौक पर नहीं पहुंची। इससे पहले अस्पताल के कर्मचारी ने अग्निशमन यंत्र और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

गनीमत रही कि जिस वार्ड में आग लगने की सूचना है उसमें मरीजों का इलाज नहीं किया जाता। वार्ड 50 लगभग बीते 10 साल से उपयोग में नहीं है। अस्पताल प्रबंधन वार्ड का उपयोग केवल कबाड़ रखने के लिए ही करता है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से सूखे कूड़े ने आग पकड़ ली होगी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट वहां फेंक दी थी, जिससे आग लगी। हैलेट प्रशासन ने बताया कि आग क्यों लगी इस बात की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button