मुंबई में खुला पहला एप्पल स्टोर अब इस शहर में जल्द बनेगा दूसरा एप्पल स्टोर
The first Apple store opened in Mumbai, now the second Apple store will be built in this city soon
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
भारत में पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई में खुला है। ये स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है। इसी सिलसिले में एप्पल के सीईओ टिम कुक इसके लिए कल इंडिया आ गए थे। उन्होंने कहा कि भारत में इतनी सुंदर संस्कृति और एक अविश्वसनीय ऊर्जा है और हम अपने लंबे समय से चले आ रहे इतिहास, अपने ग्राहकों का समर्थन करना, स्थानीय समुदायों में निवेश करना और मानवता की सेवा करने वाले नवाचारों के साथ बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं। एप्पल के इस स्टोर के लिए कंपनी 42 लाख हर महीने इसका किराया देना होगा। कंपनी इस स्टोर के लिए हर महीने 42 लाख रुपये किराए के रूप में देगी और साथ ही रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ भी शेयर करेगी. इसके बाद 20 अप्रैल को दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलेगा।