ईडी पर हमले की घटना सब बयां कर रही राज्य का क्या हाल है: अधीर

  • कांग्रेस नेता बोले- ईडी सुरक्षा लेकर आए, नहीं तो हो सकती है हत्या

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी नेता इस हमले को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उधर, बीजेपी की धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस ने भी ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा की है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर खुलकर हमला बोला है। पत्रकारों के साथ बातचीत में अधीर ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अधीर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है। अधीर ने कहा, सत्तारुढ़ पार्टी के गुंडों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला किया है। इससे पता चलता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था का हाल कितना बुरा है। ईडी अधिकारियों आज तो घायल हुए हैं। ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है। ईडी अधिकारियों को अपनी हिफाजत के लिए अधिक सुरक्षाबलों को अपने साथ रखना चाहिए। बंगाल में ये सब होता रहता है। आज जख्मी हुए हैं कल इनकी हत्या भी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मेरे लिए ये अचरज की बात नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button