अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर लगातार 8वें दिन तोड़ा सीजफायर; भारतीय सेना ने दिया ‘माकूल जवाब’

विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के हमले और सीजफायर उल्लंघन पाकिस्तान की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं, ताकि घाटी में अस्थिरता फैलाई जा सके।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इस हमले में कई पर्यटकों की जान गई थी, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य तनाव गहराता जा रहा है।

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में तेजी लाई है। 1 और 2 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी की सेना लगातार आठवीं रात फायरिंग की। यह फायरिंग जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा,बारामूला,पूंछ नौशेरा और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा यानी LoC के पार स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की यह फायरिंग बिना किसी उकसावे के की गई, जिसमें नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया गया।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से इस मसले पर कड़ा रुख अपनाने के संकेत मिल रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के हमले और सीजफायर उल्लंघन पाकिस्तान की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं, ताकि घाटी में अस्थिरता फैलाई जा सके। फिलहाल, दोनों देशों के बीच संबंधों में और तनाव की आशंका जताई जा रही है। पिछले 8 दिन से लगभग 22 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है जिसे भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान की वायुसेना कई तरह के सैन्य अभ्यास भी कर रही है. लगातार पाकिस्तान के खिलाफ लिए जा रहे भारत की ओर से फैसलों की वजह से पाकिस्तान डरा हुआ है.

पाकिस्तान आतंकियों को खोजने में करे भारत की मदद
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान को इस तरह से जवाब देगा जिससे क्षेत्रीय संघर्ष से बचा जा सके. उन्होंने पाकिस्तान से इस हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भारत के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया. जेडी वेंस ने कहा कि पाकिस्तान जहां तक वे जिम्मेदार हैं, भारत के साथ सहयोग करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके क्षेत्र में कभी-कभी सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा जाए और उनसे निपटा जाए. वेंस ने फॉक्स न्यूज के साथ एक पॉडकास्ट ईंटरव्यू में ऐसा कहा.

पीड़ितों के लिए जाहिर की संवेदना
आपको बता दें,कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए खतरनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से भावविभोर हैं.

Related Articles

Back to top button