ऑपरेशन गुजरात शुरू करते ही टूटा राहुल गांधी पर मुसीबतों का पहाड़

- कांग्रेस बोली- बीजेपी घबराई तो ईडी की कार्रवाई
- सभी ईडी मुख्यालायों पर धरना, विपक्ष को नेस्तानाबूद करना चाहती है भारतीय जनता पार्टी
- बिहार, बंगाल और गुजरात में होना है विधानसभा चुनाव
- पश्चिम बंगाल में उगा नहीं, गुजरात में डूबा नहीं बीजेपी का सूरज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी के गुजरात दौरे की ठीक से शुरूआत भी नहीं हो पायी थी कि खबर आ गयी कि ईडी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ नेशनल हेरल्ड मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। कांग्रेस इस र्कारवाई को बदले की कार्रवाई बता रही है।
देश भर के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी के गुजरात दौरे से घबरा गयी है और उन्हें डराने के मकसद से उनका नाम शामिल किया गया है। कांग्रेस इस लड़ाई को आर—पार की लड़ाई बना कर देश भर में यह मैसेज देना चाहती है कि बीजेपी तमाम विपक्षी नेताओं के उपर ईडी की कार्रवाई उन्हें डारने के लिए कर रही है। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का एलान किया है। कांग्रेस आज देशभर के ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन करेगी।
राहुल गांधी ने ईडी को लताड़ा
इस पूरे प्रकरण की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की है। इस प्रकरण पर कांग्रेस पार्टी आक्रामक मूड में हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि मैं डरा नहीं हूं मैं भागूंगा नहीं। ये लोग मेरे खिलाफ केस कर लें जेल भेज दें मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं लोकतंत्र और संविधान की लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने इसे मोदी सरकार की रणनीति बताया जिसका मकसद विपक्ष को डराना और बदनाम करना है। उन्होंने कहा है वक्त बदलने पर चीजें बदल जाएगी और इस बार जब सत्ता बदलेगी तो फिर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कोई संस्था किसी को परेशान न कर सके।
ईडी दफ्तरों पर कांग्रेस का प्रर्दशन
कांग्रेस आज पूरे देश में जहां जहां ईडी के दफ्तर है वहां धरना प्रर्दशन करेगी। प्रशासन ने ईडी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि भाजपा कांग्रेस को डराना चाहती है और कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है। देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि ईडी, सीबीआई केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस बीजेपी की ईंट से ईंट बजा देगी। बीजेपी गांधी परिवार को बदनाम कर रही है। उनहोंने कहा कि ईडी के खिलाफ कांग्रेस जर्बदस्त प्रर्दशन करेगी और गिरफ्तारियां देगी।
क्या है नेशनल हेरल्ड मामला
नेशनल हेराल्ड एक समाचार पत्र था जिसे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आज़ादी के आंदोलन के दौरान शुरू किया था। इस अखबार को चलाने वाली कंपनी का नाम एसोसिएटेड जरलन लिमिटेड कंपनी था। कांग्रेस ने इस कंपनी का कर्ज माफ कर दिया और यंग इंडियन प्राइवेट लि. नाम की कंपनी को फंड ट्रांसफर कर दिया। इस कंपनी में राहुल और सोनिया की हिस्सेदारी 76 प्रतिशत फीसदी थी। ईडी का आरोप है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है यानी राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर संपत्ति को गैरकानूनी रूप से ट्रांसफर किया गया।
देश के कई राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
देश के कई राज्यों में चुनाव होना हैं। जिनमें पश्चिम बंगाल, गुजरात और बिहार है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हटा कर वहां अपनी सरकार बनाना चाहती है तो गुजरात में किसी भी कीमत पर अपनी सरकार को बचाये रखना चाहती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जैसे ही गुजरात की धरती पर कदम रखा वैसे ही उन पर ईडी की कार्रवाई की खबर आ गयी। कांग्रेस इस पूरी कार्रवाई को गुजरात चुनाव से जोड़कर देख रही है। सदन में भी राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव को जीतने का दावा किया था। इसके लिए उन्होंने इस बार अलग रणनीति बनाई है।
कानून अपना काम कर रहा है और फिर भी वे इसे प्रतिशोध कह रहे : रविशंकर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध के कांग्रेस पार्टी के आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं और कथित तौर पर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय दोनों से संपर्क करने के बावजूद अदालतों से राहत पाने में विफल रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया जी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने पूरी कार्यवाही को रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उन्हें बस इतनी राहत मिली कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने की ज़रूरत नहीं है। भाजपा सांसद ने दावा किया कि यह मामला चार साल से चल रहा है और वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। कानून अपना काम कर रहा है और फिर भी वे इसे प्रतिशोध कह रहे हैं। भाजपा ने तीखा पलटवार करते हुए गांधी परिवार पर ऐतिहासिक अखबार को निजी एटीएम में बदलने का आरोप लगाया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ विरोध का मामला नहीं है, यह एक कवर-अप है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उसे सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग करने और उन्हें नेशनल हेराल्ड को देने का अधिकार नहीं है। प्रसाद ने विस्तृत हमला करते हुए आरोप लगाया कि यंग इंडिया लिमिटेड के माध्यम से दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग से लेकर मुंबई, लखनऊ, भोपाल और पटना तक देश भर में मूल्यवान सार्वजनिक संपत्तियों को गांधी परिवार के हाथों में सौंपने के लिए एक कॉर्पोरेट साजिश रची गई थी। यंग इंडिया को एक धर्मार्थ संगठन माना जाता था। लेकिन इसने कौन सा दान किया है? उन्होंने 50 लाख रुपये में 90 करोड़ रुपये लिख दिए और हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, प्रसाद ने आरोप लगाया, इसे सफेदपोश अपराध का एक पाठ्यपुस्तक मामला कहा।