गर्मी में इन हिल स्टेशनों का उठाएं लुत्फ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मार्च केमहीने से गर्मी शुरू हो जाती है और जून तक गर्मी का मौसम रहता है। ऐसे मौसम में सूरज की गर्मी अपने चरम पर होती है? इस चिलचिलाती धूप से बचने का हर कोई कु छ न कुछ तरीका निकला रहता है। कोई गर्मी से बचने के लिए घर से बाहर निकला पसंद नहीं करता है तो कोई ऐसे मौसम में घूमने का प्लान बनाता है। तो अगर आप का घूमने प्लान है तो आप किसी पहाड़ी और ठंडी जगह घूमने जा सकते है। भारत इस मामले में खुशनसीब है कि यहां पहाड़, जंगल से लेकर समुद्री जगह सब कुछ है। जो आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाने और सुकून देने के लिए तैयार होता है। अगर आप इस गर्मी में एक शानदार ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं, तो ये बेहतरीन डेस्टिनेशन आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

मनाली

मनाली, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई खूबसूरत ट्रैकिंग रूट्स हैं, जिनमें हम्टा पास ट्रैक, खीरगंगा ट्रैक, मनाली ब्यास कुंड ट्रैक, चंद्रखेरनी ट्रैक और चंद्रताल-बारालाचा ट्रैक शामिल हैं। यहां आपको बर्फ से ढकी चोटियों का दिलकश नजारा देखने को मिलेगा। आप रोहतांग पास और सोलांग वैली में स्नो एक्टिविटीज (स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग) भी कर सकते हैं। साथ ही हिडिंबा देवी मंदिर की आध्यात्मिक शांति का अनुभव ले सकते हैं। आप मनु मंदिर की ऐतिहासिक सैर भी कर सकते हैं। ट्रैकिंग के शौकिनों के लिए मनाली एक आदर्श स्थल है, लेकिन इन ट्रैक रूट्स पर जाना जोखिमपूर्ण हो सकता है।

शिमला

अगर आपको पहाड़ों की ठंडी हवा और हरियाली से प्यार है, तो इन हिल स्टेशन पर जाना आपके लिए स्वर्ग जैसा अनुभव होगा। यहां का खुशनुमा मौसम और हरी-भरी वादियां होती है। यहां आप माल रोड पर शाम की वॉक और लोकल शॉपिंग कर सकते हैं। यही नहीं, आप जाखू मंदिर में हनुमान जी के दर्शन भी कर सकते हैं। साथ ही आप कुफरी में एडल्ट्स और बच्चों के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।

दार्जिलिंग

भीषण गर्मी और उमस में घूमने लायक केवल बर्फीली जगह ही नहीं होती है। भारत के कई ऐसे राज्य हैं जो गर्मी में आपको राहत दे सकते हैं। यह जगह दार्जिलिंग है, जिसे पहाड़ों की रानी के रूप में भी जाना जाता है। यहां आप टाइगर हिल से सूर्योदय का अद्भुत नजारा ले सकते हैं। टॉय ट्रेन की रोमांचक सवारी भी कर सकते हैं। यहां आप चाय के बागानों में घूमते हुए ताजी चाय का स्वाद ले सकते हैं। साथ ही दार्जिलिंग की मोमोज और थुकपा को जरूर ट्राई कर सकते हैं। यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।

गोवा

अगर आपको लहरों की आवाज और रेत पर चलने का सुकून पसंद है, तो ये बीच डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट हैं। आप बीच पर सनसेट और पार्टी वाइब्स का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। साथ ही स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग और जेट स्की जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। आप पुराने चर्च और फोर्ट्स की सैर भी कर सकते हैं। बेनौलिम और पालोलेम बीच पर रिलैक्स करने का अलग ही मजा है।

Related Articles

Back to top button