ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं
ICMR और Aiims की रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब कर्नाटक के हासन जिले में हो रही मौतों ने लोगों डरा दिया है. यहां पिछले 40 दिन के भीतर 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कोरोना महामारी के बाद देश में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। अचानक हो रही मौतों ने लोगों में डर और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। कई लोगों ने इस बढ़ोतरी के लिए वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन अब ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की ताजा रिपोर्ट ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक या अचानक मौतों के बीच कोई सीधा वैज्ञानिक संबंध नहीं पाया गया है। दोनों शीर्ष मेडिकल संस्थानों ने गहराई से विश्लेषण करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है।
कोरोना के बाद हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी
कोविड महामारी के बाद आम जनजीवन जैसे-जैसे सामान्य हुआ, वैसे-वैसे हार्ट अटैक के मामले भी तेज़ी से सामने आने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोग चलते-फिरते, काम करते समय या यहां तक कि आराम करते वक्त भी हार्ट अटैक का शिकार हुए हैं। इस पर कुछ लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन को जिम्मेदार ठहराया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। लेकिन ICMR और AIIMS की विस्तृत जांच ने इन सभी भ्रमों और आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है।
देश में कुछ समय से यह चर्चा हो रही थी कि कोविड-19 की वैक्सीन लेने के बाद कई युवाओं की अचानक मौत हो रही है. इसे लेकर कई तरह की अफवाहें और डर फैल रहे थे, लेकिन अब इस मुद्दे पर देश की दो सबसे बड़ी मेडिकल संस्थाओं ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने बड़ी और गहरी जांच की है, जिसमें साफ कहा गया है कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों का कोई सीधा संबंध नहीं है. ICMR-Aiims ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के साथ मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है. इसमें 18 से 45 साल के उन लोगों का सैंपल लिया गया है. इनकी 1 अक्टूबर, 2021 और 31 मार्च, 2023 के बीच अचानक मौत हो गई थी.
अचानक मौत और वैक्सीन को कोई संबंध नहीं
ICMR और Aiims की रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब कर्नाटक के हासन जिले में हो रही मौतों ने लोगों डरा दिया है. यहां पिछले 40 दिन के भीतर 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मरने वालों में ज्यादातर लोग या तो युवा थे या फिर सामान्य उम्र के लोग थे. यही कारण है कि युवाओं की मौत की वजह कोविड वैक्सीन को माना जा रहा है. इन्हीं दावों को लेकर ये रिपोर्ट सामने आई है.
इस रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में कई एजेंसियों के माध्यम से अचानक होने वाली मौतों के मामलों की जांच की गई है, जिनसे यह साबित हो गया है कि कोविड-19 टीकाकरण और देश में अचानक होने वाली मौतों की खबरों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है.
तो फिर क्यों हो रही मौत?
रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि युवाओं में हो रही मौतों की वजह कई तरह से कारण के परिणामस्वरूप हो सकती हैं, जिनमें आनुवंशिकी, जीवन शैली, पूर्व-मौजूदा स्थितियां और पोस्ट-कोविड जटिलताएं शामिल हैं. इस रिपोर्ट से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी कहा था कि अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं है. उस दौरान नड्डा ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक रिपोर्ट का हवाला दिया था. उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन से जोखिम बढ़ा नहीं बल्कि कम हुआ है.