दिल्ली में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का संकट गहराने लगा है। हरियाणा स्थिति हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का संकट गहराने लगा है। हरियाणा स्थिति हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

सोमवार देर शाम समुना का जलस्तर 205.07 मीटर तक पहुंच गया,जो खतरे के निशान के बेहद करीब है। इससे यमुना के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. दिल्ली के निचली जगहों पर रहने वाले लोगों को ऊंचे और  सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रशानिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं और सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं.

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक 2 सितंबर की शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच यमुना का जलस्तर पुराने रेलवे पुल तक पहुंचने के आनुमान है जिसकी वजह से इसे ब्रिज को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कल शाम 5 बजे से यह पुल आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी दिल्ली पहुंचने में करीब 36 घंटे लेता है. आज सुबह 4 बजे देर शाम तक 3 लाख क्यूसेक से भी ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है.

मौसम विभाग के ऊंचे इलाकों में अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर स्थिति इसी तरह रही तो हथिनी कुंड बैराज से और भी ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है. यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से दिल्ली एनसीआर के सभी निछले इलाकों में लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया है. दिल्ली एनसीआर में भी लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई.

राहत शिविरों में जाने की अपील
यमुना में जलस्तर के बढ़ने से गाजियाबाद में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों के लिए एडवायजरी भी जारी की गई है. वहीं दिल्ली में निचले इलाकों में रह रहे लोगों से लगातार मुनादी कराई जा रही है कि वह सुरक्षित जगहों पर चले जाएं या फिर राहत शिविरों में चले जाएं. इसी बीच प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी परिस्थिति में जानमाल की हानि न हो सके.

दिल्ली में अधिकारियों ने यमुना के आसपास रहने वाले लोगों के लिए राहत शिविरों का इंतजाम भी किया है. जहां पर लोगों के लिए खाने-पीने का सामान, पानी, टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. दिल्ली जल बोर्ड और एमसीडी की टीमें लगातार लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. यमुना के जलभराव में फंसे लोगों और जानवरों को निकालने के लिए भी दिल्ली में टीमों को तैनात किया गया है.

भारी बारिश का अलर्ट
एक तरफ यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ बारिश से पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से पूरी दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया है. कुछ इलाकों में लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. वहीं सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे दिल्ली में भारी बारिश के आसार हैं.

Related Articles

Back to top button