4PM के बैन को पूरे देश ने बताया गलत
टीवी चैनल और अखबारों पर सरकार का कब्जा

- सरकार के रवैये पर आम से लेकर खास तक हैरान
- राजनीतिक दलों, बुद्धिजिवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को घेरा
- भारतीय मीडिया की साख लगातार कम हो रही है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल 4पीएम के बैन के दूसरे दिन भी उसके समर्थन में पूरे देश से आम लोगों के साथ खास ने भी आवाज बुलंद की। सपा, राजद, कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी जैसे राजनीतिक दलों के साथ कई वरिष्ठïïजनों, शिक्षाविदों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चैनल पर बैन को गलत बताया । पत्रकार जगत के पुण्य प्रसून बाजपेई, रवीश कुमार व अजित अंजुम ने भी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।
टीवी चैनलों और बड़े अखबारों पर पर बड़े कॉरपोरेट और सरकारी विज्ञापनों का प्रभाव होता है। यह लोग वही दिखाते और छापते हैं जिनको सरकार चाहती है। जबकि यूट्यूब जैसे डिजिटल मंच अपेक्षाकृत स्वतंत्र और जनोन्मुख होते हैं। ये मंच ऐसे सवाल उठाते हैं जो मुख्यधारा मीडिया अक्सर टाल देता है। दलितों पर अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई, सरकारी योजनाओं की असफलता, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही इन विषयों पर बोलना सत्ता को असहज करता है इसलिए डिजिटल मंचों को राष्ट्रविरोधी ठप्पा देकर बंद किया जा रहा है। आरएसएफ रिपोर्टर विदआउट बार्डर की वर्ष 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मीडिया प्रेस स्वतंत्रता में 161वें स्थान पर है जो कि पिछले वर्षों की तुलना में और भी गिर गया है। 2022 और 2024 के बीच भारत सरकार ने करीब 250 यूट्यूब चैनलों और फेसबुक पेजों को ब्लॉक किया है, जिनमें से अधिकतर की सामग्री वैकल्पिक या सत्ता विरोधी मानी जाती थी।
मोदी जी कितने ही चैनल बैन कर लें, खुद के बनाए मार्गदर्शक मंडल में एक दिन जाना ही होगा : रवीश
4पीएम को बैन किए जाने पर पर रवीश कुमार ने मोदी सरकार का पर्दाफाश कर दिया। वरिष्ठï पत्रकार ने कहा वो दिन दूर नहीं, जब मोदी जी को, खुद के बनाए मार्गदर्शक मंडल में, आडवाणी जी की तरह जाना होगा। चाहे उससे पहले वे कितने ही चैनल बैन कर लें। विश्व विख्यात पत्रकार, भारत के घर-घर में पहचाने जाने वाले, जन्म से हिन्दू और असली देशभक्त, रवीश कुमार ने उन सारे तर्कों की हवा निकाल दी है, जो कुछ भक्त, 2 रुपये प्रति ट्वीट मेहनताना के लिए, बैन के समर्थन में गढ़ रहे हैं।और हां, अब साफ है, नरेंद्र मोदी कुछ भी कर लें। एक लाख लोगों पर एफआईआर करा लें।दो लाख लोगों को देशद्रोही बताकर जेल में डाल लें। 4पीएम जैसे 5000 स्वतंत्र न्यूज चैनल को बैन कर दें, हैकर से डिलिट करा दें।लेकिन इस देश में डेमोक्रेसी है और रहेगी। इतनी आसानी से मोदी, भारत की डेमोक्रेसी खत्म नहीं कर सकते। उससे पहले, उनके, मार्गदर्शक मंडल में जाने का वक्त आ जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, ये बकवास बात : राहुल देव
वरिष्ठï पत्रकार राहुल देव ने भी 4पीएम पर बैन की निंदा की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, ये बकवास बात है। वरिष्ठ पत्रकार देव ने मोदी सरकार की कार्रवाई को मीडिया पर हमला बताया।
आम लोग बोले- सवालों से घबराकर सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाया
4पीएम नेशनल यूट्यूब चैनल बैन कराकर, मोदी सरकार ने सोचा, लोग डर जाएंगे। गिने चुने, किसी तरह बचे, सच कहने वाले पत्रकार चुप हो जाएंगे। लेकिन हो, उल्टा रहा है। सच कहने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। लोग साफ कह रहे है। 4पीएम के सवालों से घबराकर सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाया है।

भारत से भारत के निवासियों के लिए प्रसारित कोई भी यूट्यूब चैनल बिना वजह बंद कर देना सही नहीं है। सवाल पूछना कोई देशद्रोह नहीं है।
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
– मिलान देसाईसरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से 4पीएम के नेशनल चैनल को राष्ट्रीय सुरक्षा का बहाना देकर बंद कर दिया। इस पर साथी पत्रकार ने बेहतरीन विश्लेषण किया। कैसे साजिशें रचकर सरकार जनता के सवालों का गला घोट रही है।
– वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल
केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए: खरगे
पहलगाम हमलेको लेकर कांग्रेस की मांग
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालत के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए ताकि आतंकवाद के खिलाफ देश के सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति को व्यक्त किया जा सके। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि 1994 में संसद से पारित उस संकल्प को फिर से दोहराने का समय आ गया है जिसमें जम्मू – कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताने के साथ ही पाकिस्तान से उसके कब्जे वाले कश्मीर को खाली करने के लिए कहा गया था।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया। पत्र में खरगे ने कहा, इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि जल्द से जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दाेष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक दृढ़ अभिव्यक्ति होगी। उन्होंने कहा, हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा। राहुल गांधी ने पत्र एक्स पर साझा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े हैं। उन्होंने पत्र में कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है।
इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े रहेंगे। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें।
कांग्रेस अपने संगठन पर ध्यान दे : शिवसेना
नई दिल्ली। शिवसेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस के कई नेताओंंद्वारा व्यक्त किए गए विवादास्पद विचारों को लेकर विपक्षी पार्टी से कहा कि वह संसद के विशेष सत्र की मांग करने से पहले अपने संगठन की ओर ध्यान दे और उसमें सुधार करें। भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के संसदीय दल के अध्यक्ष श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे तत्काल एआईसीसी का सत्र बुलाकर अपने वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए बेहद आपत्तिजनक बयानों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। इन वक्तव्योंंमें पहलगाम आतंकवादी हमले के पीडि़तों के बयानों पर सवाल उठाना और पाकिस्तान के विमर्श को दोहराना शामिल है।
देश में अभी राजनीतिक एकजुटता होनी चाहिए : मायावती
- बसपा प्रमुख बोलीं- सरकार के हर कदम के साथ खड़े हों सभी दल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को राजनीतिक एकजुटता का आह्वान किया और सभी राजनीतिक दलों से बयानबाजी करने के बजाय सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने का आग्रह किया।
मायावती ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी कर घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए क्योंकि लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है जोकि देशहित में ठीक नहीं है।’’बसपा प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में इस मुद्दे में डॉक्टर बीआर आंबेडकर का नाम घसीटे जाने के खिलाफ पार्टियों को चेताया। उन्होंने लिखा कि इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। खासकर सपा एवं कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए अन्यथा बसपा इनके विरुद्ध सडक़ों पर भी उतर सकती है।
कोलकाता के होटल में आग लगी 15 लोगों की मौत
- 22 लोगों को बचाया, छत-खिडक़ी से कूदे लोग एसआईटी करेगी जांच
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। 22 लोगों को बचाया गया।पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। वहीं, 12 पुरूष मृतकों में से 8 की पहचान कर ली गई है। पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया- आग ऋ तुराज होटल में रात करीब 8:15 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू किया।
अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। हादसे की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल की चौथी मंजिल पर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि जान बचाने के लिए कई लोग होटल की छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम ने कहा, लोगों की मौत की खबर से बहुत दुखी हूं।
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें
- एंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और दिल्ली के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ राजधानी भर के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक बड़े घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
एसीबी के अनुसार, यह घोटाला करीब 2,000 करोड़ रुपये का है, जो आप सरकार के कार्यकाल के दौरान 12,748 कक्षाओं और संबंधित इमारतों के निर्माण से जुड़ा है। सक्षम प्राधिकारी से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-ए के तहत आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद एसीबी ने मामला दर्ज किया।



