शेयर बाजार के सबसे खराब 50 दिन! निवेशकों के डूबे 41.29 लाख करोड़

नई दिल्ली। किसी भी नए साल के शुरुआती 50 दिन काफी अहम होते हैं. ये 50 दिन पूरे साल का टोन सेट करते हैं. साथ ही इस बात का भी संकेत देते हैं कि आने वाला पूरा कैसा रहने वाला है. इन 50 दिनों ने शेयर बाजार का भी टोन पूरी तरह से सेट कर दिया है. बीते कुछ सालों में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला होगा कि साल के शुरुआती 50 दिनों में निवेशकों को इतना मोटा नुकसान हो जाए. आंकड़ों को देखें तो मौजूदा साल में अब तक शेयर बाजार में करीब साढे तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. साथ ही शेयर बाजार निवेशकों के 41 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब चुके हैं. अक्टूबर से इस गिरावट के आंकड़े को देखें तो शेयर बाजार को 10 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जोकि काफी बड़ा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए इस पूरी कहानी को आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैंज्
मौजूदा साल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों को देखें तो 31 दिसंबर 2024 को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तब सेंसेक्स 78,139.01 अंकों पर था. जोकि 20 जनवरी को कारोबारी सत्र के शुरुआती घंटे में 75,546.17 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि सेंसेक्स में अब तक 2,592.84 अंकों गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब है कि निवेशकों को सेंसेक्स से 3.32 फीसदी का नुकसान हो चुका है. अगर बात गुरुवार की करें तो सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 45 मिनट 363.32 अंकों की गिरावट के साथ 75,568.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे गुरुवार को सेंसेक्स 75,672.84 अंकों पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले सेंसेक्स फ्लैट 75,939.18 अंकों पर बंद हुआ था.
अगर बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी की तो उसमें भी बड़ी गिरावट देखी जा चुकी है. मौजूदा साल में निफ्टी ने निवेशकों को 3.51 फीसदी का नुकसान पहुंचा दिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को निफ्टी 23,644.80 अंकों पर बंद हुआ था, जो गुरुवार 20 फरवरी को 22,813.95 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि निफ्टी में तब से अब तक 830 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
अगर बात गुरुवार यानी 20 फरवरी की करें तो निफ्टी में 62.80 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और 22,870.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे निफ्टी गुरुवार को 22,821.10 अंकों पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले निफ्टी फ्लैट लेवल पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो निफ्टी में आने वाले दिनों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
अगर बात निवेशकों की करें तो उन्हें मौजूदा साल में मोटा नुकसान हो चुका है. वास्तव में निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से गिरने से पता चलता है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को बीएसई का मार्केट कैप 4,41,95,106.44 करोड़ रुपए था, जो 20 फरवरी को घटकर 4,00,65,487.87 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को बीते 50 कारोबारी दिनों में 41,29,618.57 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

Related Articles

Back to top button