काम मांगने आए युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर को मारी गोली

वाराणसी में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक कोरियर डिलीवरी कंपनी के मैनेजर को गोदाम के ठीक सामने गोली मार दी गई। हैरानी की बात यह है कि गोली मारने वाला शख्स मैनेजर से काम मांगने आया था। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रात में हुई वारदात
यह घटना वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र की है। कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी रात में गोदाम बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उस समय वह गोदाम पर अकेले थे, तभी एक शख्स उनसे काम मांगने आया। उसने विकास से पूछा कि यहां काम कैसे मिलेगा? विकास ने उसे अगले दिन आने को कहा और बताया कि वह उसे जानकारी दे देंगे।
कहासुनी के बाद चलाई गोली, मैनेजर घायल
शख्स वहां से चला गया, लेकिन करीब आधे घंटे बाद वह फिर वापस लौट आया। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते आरोपी ने मैनेजर विकास तिवारी पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली मैनेजर के चेहरे को छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मैनेजर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। उनकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुआ हमलावर
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें आरोपी साफ नजर आ रहा है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान भी हो गई है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ने मैनेजर पर गोली क्यों चलाई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।



