2024 में BJP को जनादेश मिलने की गुंजाइश नहीं: जयराम रमेश
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज दूसरे चरण की वोटिंग के लिए महासंग्राम जारी है। इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज दूसरे चरण की वोटिंग के लिए महासंग्राम जारी है। इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। जयराम रमेश ने कहा कि आज दूसरे चरण का चुनाव है। पहले चरण के बाद ही मैंने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर और मध्य भारत में भाजपा हाफ। ऐसे में आज यह स्पष्ट हो गया कि 2024 के चुनाव में भाजपा को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है।
त्रिपुरा-छत्तसीगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42% वोटिंग हुई. वहीं, छत्तीसगढ़ में 35.47%, मणिपुर में 33.22%, पश्चिम बंगाल में 31.25%, मध्य प्रदेश में 28.15, असम में 27.43%, राजस्थान में 26.84%, जम्मू कश्मीर में 26.6%, केरल में 25.61% वोटिंग हुई। साथ ही यूपी में 24.31 प्रतिशत और बिहार में 21.68%, कर्नाटक में 22.34% वोटिंग हुई है।
एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने डाला वोट
एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने परिवार के साथ बिहार के भागलपुर में मतदान किया. नेहा के पिता अजीत शर्मा भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के बाद नेहा ने कहा, “मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी।”
कर्नाटक के सीएम ने डाला वोट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चामराजनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है।
राहुल द्रविड और अनिल कंबुले ने डाला वोट
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और राहुल द्रविड ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में अपने अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला है।
जम्मू कश्मीर में अखनूर में वोटिंग जारी
- जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास स्थित अखनूर में लोगों ने मतदान किया है।
- मतदान केंद्र पर वोटिंग के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा है।
- इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है।