‘कोई सच्चाई नहीं’, कांग्रेस और राहुल के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि उनके अभियान में कोई सच्चाई नहीं है। राव ने एएनआई को बताया, ‘कांग्रेस और उनके अभियान की ओर से लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह बात पूरे देश को पता है। यह कहना कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद कांग्रेस का वोट शेयर गिरा है, गलत है। इसलिए मैंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले पिछले तीन दशकों के चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण किया है।’

Related Articles

Back to top button