गृहमंत्री के दौरे के बाद बिहार में मचा बवाल

शाह की कथनी व करनी में अंतर : सुरेंद्र यादव

  • राजद सांसद ने अमित शाह को नेता मानने से किया इनकार
  • गृहमंत्री को बताया तड़ीपार, नीतीश पर भी बरसे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जहानाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री के बिहार दौरे के बाद से वहां पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। राजद सांसद सुरेंद्र्र प्रसाद यादव ने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला कर उनकी कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाया। जहानाबाद में ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि अमित शाह बिहार आकर कई बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते।
उन्होंने गृह मंत्री के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने बिहार में चीनी मिल चालू कराने का वादा किया था। सांसद ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि जब वह बिहार आएंगे तो चीनी मिल चालू कराएंगे, लेकिन मिल तो चालू नहीं हुई, हां वे बिहार आकर चले जरूर गए। सांसद सुरेंद्र यादव ने गृहमंत्री की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमित शाह सिर्फ बयानबाजी करते हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और होती है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नया बिहार बनाएंगे। क्या नया बिहार बन गया? उन्होंने अमित शाह को नेता मानने से इनकार करते हुए कहा कि अमित शाह कभी भी सच्चे नेता नहीं हो सकते, वह तो तड़ीपार हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह कभी देशहित में सोच ही नहीं सकते।

‘नीतीश पर महिला से गलत हरकत करने का लगाया आरोप’

सुरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कड़ा हमला बोला और उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है। हाल ही में पटना में अमित शाह के साथ आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक महिला के साथ मंच पर गलत हरकत की। यह सरासर गलत है। उन्होंने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमेशा महिलाओं की इज्जत उतारने की मंशा में रहते हैं। लेकिन बिहार की जनता उन्हें आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी।

20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह के दावे पर सवाल खड़े किए हैं। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा कि 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है? वहीं, राजद प्रमुख लालू यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा, हमें बिहार में एक मौका और दो, बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- अमित शाह। 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे? गृह मंत्री ने राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि जो लोग गायों का चारा खाते हैं वे बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते। आज गोपालगंज की धरती पर मैं यह कहकर जा रहा हूं कि एक बार और पांच साल राजग की सरकार बनाइए, हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे। बिहार में बाढ़ की समस्या भूतकाल की बात बन जाएगी। शाह ने कहा कि बिहार को एक बार तय करना है कि हमें लालू-राबड़ी के जंगल राज की ओर जाना है या मोदी और नीतीश के विकास के रास्ते पर जाना है।

Related Articles

Back to top button