टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होगा निर्णायक घमासान
4PM न्यूज नेटवर्क: टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया पिछले साल की असफलताओं को भुलाकर साल 2025 का नए अंदाज में आगाज करना चाहेगी। टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच के साथ नए साल की शुरुआत करेगी। सिडनी टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। वहीं टीम इंडिया अगर ये टेस्ट मैच हार जाती है तो उसके WTC फाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। ऐसे में मेहमान टीम इस आखिरी मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगी। पिछली हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इस मैच में रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी और अपना विकेट तोहफे में देने से बचना होगा।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम हो सकता है। ऐसे में भारत को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखनी हैं, तो उसे किभी हाल में सिडनी टेस्ट जीतना ही होगा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की कोशिश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने की होगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 184 रन से जीता। स्टार्क ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पसलियों और पीठ के दर्द से जूझते हुए खेला और बाद में एहतियात के तौर पर स्कैन भी कराया। मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 131.2 ओवर फेंके हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड टेस्ट के दौरान आमतौर पर बारिश होती है, लेकिन इस साल मौसम थोड़ा बेहतर है। चौथे और पांचवें दिन हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
- कैरी ने आगे कहा कि यह विकेट अच्छी टेस्ट मैच पिच लग रही है। शुरुआत में इसमें गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।