ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का होगा अनोखा डेब्यू

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। बता दें कि यह एक डे नाईट मैच होने जा रहा है और यह मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट से खेला जाएगा। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला है। इसमें भारत के 5 खिलाड़ी डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट एक बड़ी चुनौती

इनमें से यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा का नाम शामिल है। दरअसल, ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन यह इनके टेस्ट करियर का पहला डे नाईट मैच होने जा रहा है। दरअसल, भारत ने साल 2019 से लेकर अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, उसमें से उसे एक में हार मिली है और तीन जीतने में कामयाब रही है। बताया जा रहा है कि वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट की चैंपियन टीम है और उसकी इस तरह के मैच खेलने की आदत भी है। टीम ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और उसमें से 11 जीते भी हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी की धरती पर पिंक बॉल टेस्ट एक बहुत बड़ी चुनौती है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट खेल चुके हैं और उसे जीत भी चुके हैं। इस बीच रोहित शर्मा की इस टेस्ट में वापसी हो रही है, वहीं खबर है कि शुभमन गिल भी अब इंजरी से उबर चुके हैं, इन दोनों की भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। इस वजह से एडिलेड टेस्ट इन सभी खिलाड़ियों के लिए इनका डेब्यू मैच होने वाला है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button