चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भड़के जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य, कही ये बड़ी बात

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमले की घटनाओं के बीच इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर दोनों देशों के बीच संबंध बेहद खराब होते हुए नजर आ रहें हैं। इसे लेकर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इसी क्रम में  जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर करते कहा कि बांग्लादेश को ऐसा नहीं करना चाहिए, हम भी उन्हें समझा रहे हैं, नहीं तो फिर अपने ढंग से समझाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हमारे राजनेता भी समझा रहे हैं उन्होंने ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर हिन्दू एकता की बात दोहराई और कहा कि हम अयोध्या जा रहे हैं। हम रामलला से यही प्रार्थना करेंगे कि सब हिन्दुओं को एक कीजिए, अगर हिन्दू एकजुट हो जाएगा तो आसुरी शक्तियां अपने आप ही परास्त हो जाएंगी।

https://x.com/ANI/status/1862383046965764425

बताया जा रहा है कि इस्कॉन से जुड़े हिन्दू धर्मगुरू चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद से बवाल और बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक चिन्मय कृष्ण दास पर बांग्लादेश सरकार ने राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद इस गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान उन पर बीएनपी और जमात के लोगों ने हमला कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प की घटनाएं देखने को मिली हैं, वहीं इस हिंसा में 50 से ज्यादा हिन्दू घायल हो गए हैं। जिसे लेकर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button