बद से बदतर होते जा रहे हालात…लापता बच्चों पर SC सख्त, दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

अदालत ने कहा कि इस मामले में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट ने बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस को चार हफ्ते का समय दिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में बाल तस्करी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. एक मामले में सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट ने बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस को चार हफ्ते का समय दिया.

देश में बाल तस्करी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. एक मामले में सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट ने सभी लापता नवजात बच्चों को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग और किडनैप किए गए बच्चों को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस को चार
हफ्ते का समय दिया.उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि दिल्ली के अंदर और बाहर नवजात बच्चों का अपहरण करने और उन्हें बेचने में शामिल गिरोहों के मुद्दे की जांच के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

https://twitter.com/ANI/status/1914246017920217261

जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने द्वारका इलाके में कई नवजात बच्चों की तस्करी के मामले की जांच का जिम्मा संभाल रहे दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

बद से बदतर होती जा रही स्थिति- पारदीवाला
जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उन्होंने संबंधित पुलिस थाने को गिरोह की सरगना पूजा को गिरफ्तार करने और तीन लापता बच्चों का पता लगाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. दो जजों की बेंच ने मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद के लिए स्थगित कर दी और पुलिस अधिकारी से उसे मामले में उठाए गए कदमों से अवगत कराने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको इन लापता बच्चों को किसी भी कीमत पर ढूंढना होगा और सरगना को गिरफ्तार करना होगा.

Related Articles

Back to top button