‘इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा’, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी
: कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संसद के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
दरअसल बड़ी संख्या में कांग्रेस सांसदों को निलंबन की वजह से सोनिया गांधी ने ये बैठक बुलाई।
सांसदों के निलंबन पर सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। तो वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव परिणाम पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक रहे।
सोनिया गांधी ने कहा कि भारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन हमें विश्वास है कि हमारा धैर्य, हमें सफलता दिलाएगा। हमारी विचारधारा और मूल्य हमारे मार्गदर्शक हैं।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ माह में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। पार्टी के और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सदस्य के तौर पर हमें कठिन परिश्रम करना है। विविधता भारत की ताकत है, भाजपा ने एकता की इस भावना को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया है