INDIA बैठक: कौन होगा PM फेस, खड़गे ने दे दिया जवाब, सीट शेयरिंग पर कही ये बात

नई दिल्ली। 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक राजधानी दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टी के नेता शामिल हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA की चौथी बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी पार्टी की लाइनें प्रस्तावित कीं। 2-3 घंटे तक हमने विचार-विमर्श किया और रणनीति पर सहमति व्यक्त की।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 149 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा हुई और हमने इसकी निंदा की है और एक प्रस्ताव पारित किया है कि यह अलोकतांत्रिक है।

पीएम फेस के सवाल पर खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे। हमारा पहला काम है चुनाव जीतना। इसके बाद हम तय करेंगे। हमें पहले जीतने पर ध्यान देना चाहिए, सांसद मिलने के बाद ही हम पीएम के बारे में फैसला कर सकते हैं। खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी। अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे। खड़गे ने कहा कि दिल्ली और पंजाब का मसला कैसे सुलझाया जाए, इस पर बाद में विचार किया जाएगा। दिल्ली, पंजाब जैसे जटिल राज्यों को बाद के चरण में लिया जाएगा। इस बैठक में TMC ने इंडिया गठबंधन की पार्टियों से एकसाथ मिलकर सभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है। बता दें कि संयुक्त विपक्षी गठबंधन INDIA 30 जनवरी से 2024 आम चुनाव के लिए संयुक्त कैंपेन शुरू करेगा

Related Articles

Back to top button