इतिहास में पहली बार T20 वर्ल्ड कप में होने जा रहा ऐसा

Indian Premier League 2024 के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल होने का ऑडिशन चल रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ी बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच चयनकर्ताओं की नजर T20 वर्ल्ड कप पर भी हैं। यही वजह है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जा रहा है। तो वहीं इस बार का T20 वर्ल्ड कप भी खास होने वाला है। क्योंकि इतिहास में पहली बार T20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। ऐसा पहली दफा होने जा रहा है। इससे पहले साल 2022 में कुल 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। एक जून से शुरू होने वाले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का विश्व कप इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज तो इससे पहले भी इसकी मेजबानी कर चुका है, लेकिन USA में ये टूर्नामेंट पहली बार खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप में 20 टीमें

  • टी20 विश्व कप 2024 में दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, उनके नामों का ऐलान कर दिया गया है।
  • टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं।
  • ईस्ट एशिया पेसिफिक से पीएनजी यानी न्यू पपुआ गिनी ने इसमें हिस्सेदारी के लिए अपना स्थान पक्का किया है।
  • अमेरिका से कनाडा और एशिया से नेपाल व ओमान को जगह दी गई है।
  • अफ्रीका क्वालीफायर से नामिबिया और यूगांडा को एंट्री मिली है।
  • यूरोप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड को जगह मिली है।
  • इस तरह से कुल मिलाकर 20 टीमें हो गई हैं।

T20 वर्ल्ड कप में बने ग्रुप

  • आईसीसी ने 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा है। प्रत्येक ग्रुप में 5 टीमें होंगी।
  •  ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान को रखा गया है।
  •  इसके अलावा जिन बाकी टीमों को इसमें जगह मिली है, उसमें आयरलैंड, कनाडा और USA की टीम शामिल है।
  •  ग्रुप B में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा नामिबिया, स्कॉटलैंड और ओमान की टीमें हैं।
  • इसी तरह से अन्य दो ग्रुपों में भी 5-5 टीमों को शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button