यह चूक नहीं, अपराध था… जयशंकर पर राहुल गांधी और कांग्रेस हमलावर, पूछा- इस मुखबिरी से हमारे कितने विमान गिरे

पाकिस्तान को हमले की जानकारी देने पर राहुल गांधी ने एक बार फिर सवाल उठाया हैै. राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ़ बयानबाजी नहीं है. यह निंदनीय है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें विदेश मंत्री कह रहे हैं कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित किया गया था कि भारत केवल आतंकवादी ढांचे को निशाना बना रहा है, न कि पाकिस्तानी सेना को.
पवन खेड़ा ने कहा कि विदेश मंत्री ने कहा हमने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी. राहुल गांधी ने आज भी सवाल पूछा है कुछ दिन पहले भी पूछा था. ट्रंप ने व्यापार की धमकी देकर युद्ध रुकवाया. ये बहुत गंभीर बात है. सिंदूर का सौदा होता रहा और पीएम मोदी चुप रहे. न अमेरिका पर मुंह खुलता है चीन पर, क्या रहस्य आपका है उनके पास?
पवन खेड़ा ने कहा कि विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को क्यों बताया? इसको कूटनीति कहते है? ये मुखबिरी है ये गद्दारी है ये अपराध है. आपने बोला हमने पाकिस्तान को बता दिया. उन्होंने कहा कि क्या इसी मुखबिरी से मसूद अजहर और हाफिज सईद भाग गए? आपने इनको क्यों बचाया? मसूद अजहर को दूसरी बार अपने बचाया, कंधार में पहले बचाया. बयान के बाद आतंकी ठिकानों को खाली किया नहीं किया? कितने आतंकी भाग गए?
पवन खेड़ा ने कहा कि इनका इतिहास है मोरार जी देसाई ने कोहाट के परमाणु संयंत्र की जानकारी पाकिस्तान को दे दी. हमारी रॉ का सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर खत्म कर दिया पाक ने, कितने एजेंट मार दिए? उन्होंने कहा कि ये लोग पहले भी ये पाप करते रहे हैं. जयशंकर ने भी यही कहा कि सिंदूर से सौदा और देश से ग़द्दारी मंजूर नहीं है. हम सवाल पूछेंगे.

Related Articles

Back to top button