गोडसे की विचारधारा मानने वालों ने किया बाबा साहेब का अपमान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का भाजपा पर बड़ा हमला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी नाथूराम गोडसे की विचारधारा का अनुसरण करती है और संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको आंबेडकर पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी ही पड़ेगी।
डोटासरा ने कहा कि संसद में अडाणी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी तंज कसते हुए कहा, वे काहे के शिक्षा मंत्री हैं? उनका ऐसा कोई काम बताएं जिससे उन्हें शिक्षा मंत्री कहा जा सके। पहले उन्होंने कहा था कि शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे और अब आदेश निकालकर छुट्टियों की घोषणा कर दी।

Related Articles

Back to top button