तिरुपति के इस्कॉन टेंपल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
4PM न्यूज नेटवर्क: देश में लगातार बम विस्फोट की धमकियां सामने आ रही है। स्कूलों, फ्लाइटों और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। वहीं इस बार आंध्र प्रदेश के तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही पुलिस और मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक यह धमकी रविवार को ईमेल के जरिये मिली है। यह खबर सामने आते ही मंदिर प्रशासन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि ISIS के आतंकवादी मंदिर को उड़ा देंगे।
मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा
आपको बता दें कि पिछले तीन दिन में तिरुपति शहर के करीब आधा दर्जन होटलों को बम रखे होने की झूठी धमकियां मिली हैं। वहीं बीते दिन भारतीय एयरलाइंस कंपनियों की 50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में सबसे ज्यादा इंडिगो की 18, विस्तारा 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल थी। पिछले 2 हफ्तों से लगातार फ्लाइट्स को धमकियां मिलने का सिलसिला चल रहा है। लेकिन अभी तक इस पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार मंदिर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन मंदिर परिसर से कोई विस्फोटक या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने धमकी को फर्जी करार दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब ईमेल आईडी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जिससे धमकी भरा ईमेल भेजा गया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- होटलों के बाद इस्कॉन टेंपल में बम विस्फोट किए जाने की धमकी मिली है।
- आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बने मंदिर के प्रशासन को धमकी भरा संदेश मिला है।
- सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया, पुलिस ने चारों तरफ से मंदिर को घेर लिया है।