कांग्रेस के तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह
Three national spokespersons of Congress resigned, know what is the reason
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने इस्तीफा से दिया है। इसमें कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्डा और सैयद नसीर हुसैन शामिल है। जिन्होंने पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की वजह खरगे के लिए चुनाव प्रचार करना है। तीनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के चुनाव प्रचार के लिए हम लोगों ने आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है और चाहते हैं कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो।
All 3 of us (Congress leaders Gourav Vallabh, Deepender S Hooda & Syed Naseer Hussain) resign from the post of official spokesperson to campaign for the election of Mallikarjun Kharge as party president & want this election to be free & fair: Congress' Gourav Vallabh pic.twitter.com/rgPaG59x4W
— ANI (@ANI) October 2, 2022
बता दें कि इन तीनों को कांग्रेस अध्यक्ष पर चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में कैम्पेन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकाजुर्न खड़गे ने कहा, मैं हमेशा से उसूलों के लिए लड़ा. मैं फिर लड़ना चाहता हूं और उन्हीं उसूलों को लेकर आगे बढूंगा।