टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, डांस वीडियो हुआ वायरल
महुआ मोइत्रा ने एक हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके पति पिनाकी मिश्रा ने एक वेस्टकोट पहना हुआ है. बॉलीवुड गाने “रात के हमसफर” पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर शादी रचाई है। उन्होंने पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में विवाह किया। इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पिनाकी मिश्रा, ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके हैं और बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता रहे है। यह दोनों नेताओं की दूसरी शादी है। शादी के बाद सामने आए एक वीडियो में महुआ मोइत्रा बॅालीवुड गाने पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके शादी को लेकर अभी तक आधिकारिक राजनीतिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। महुआ मोइत्रा की यह शादी निजी समारोह में संपन्न हुई, जिसमें परिवार और करीबी लोग ही शामिल थे।
मोइत्रा ने खुद शेयर किया वीडियो
महुआ मोइत्रा ने एक हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके पति पिनाकी मिश्रा ने एक वेस्टकोट पहना हुआ है. बॉलीवुड गाने “रात के हमसफर” पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. महुआ मोइत्रा ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर शेयर किया, वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां भेजनी शुरू कर दीं.
कौन है पिकानी मिश्रा?
उड़ीसा की पुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल के नेता है. हाल के चुनाव में उन्हें बीजेपी के संबित पात्रा से
हार का मुंह देखना पड़ा था. पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा दोनों की ही ये दूसरी शादी है. पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी, उनसे 2 बच्चे भी हैं. TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बात की जाए तो उनकी पहली शादी डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी. मोइत्रा बंगाल की कृष्णा नगर सीट से सांसद हैं.



