Roadies XX खत्म, लेकिन नहीं थमी प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की लड़ाई, फैंस भी उलझन में

प्रिंस नरूला ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में एल्विश यादव के "अनदेखे चेहरे" के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शो के दौरान एल्विश का एक ऐसा रवैया सामने आया जिसे आम दर्शक शायद नहीं देख पाए।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः रियलिटी शो Roadies XX का फाइनल एपिसोड प्रसारित हो चुका है और शो आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। विजेता की घोषणा भी कर दी गई है। लेकिन शो से जुड़ा एक विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा — और वह है शो के दो प्रमुख चेहरों, गैंग लीडर प्रिंस नरूला और यूट्यूबर व गैंग लीडर एल्विश यादव के बीच की तनातनी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों के फैंस तक नहीं समझ पा रहे हैं कि इस लड़ाई की असली वजह क्या है। हालांकि, शो के फिनाले के दौरान दोनों के बीच गर्मागर्मी देखी गई थी, जिसके बाद यह टकराव और ज्यादा चर्चा में आ गया।

प्रिंस नरूला ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में एल्विश यादव के “अनदेखे चेहरे” के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शो के दौरान एल्विश का एक ऐसा रवैया सामने आया जिसे आम दर्शक शायद नहीं देख पाए। हालांकि उन्होंने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में उन्होंने एल्विश के व्यवहार को लेकर नाराज़गी जाहिर की।

फिलहाल दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर परोक्ष टिप्पणियाँ जारी हैं और फैंस इस तनातनी के कारण उलझन में हैं। वहीं, कुछ दर्शक इसे शो की टीआरपी और पब्लिसिटी से जोड़कर देख रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या यह विवाद यहीं थमेगा या आने वाले समय में दोनों सितारे खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे।

पिछले कुछ दिनों से Roadies XX लोगों के बीच काफी चर्चा में था, क्योंकि शो का फाइनल होने वाला था. हालांकि, शो का फाइनल भी हो गया और विनर भी डिक्लेयर कर दिया गया है. लेकिन, अभी भी शो के गैंग लीडर रहे प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच की जंग खत्म नहीं हुई है. दरअसल, शो के फाइनल के दौरान दोनों गैंग लीडर में गर्मागर्मी का माहौल हो गया था, जिसके बाद से प्रिंस ने एल्विश के अनदेखे चेहरे के बारे में बात की है.

Roadies XX में इस बार एल्विश यादव बतौर गैंग लीडर शामिल हुए थे. रियलिटी शो की शुरुआत से ही प्रिंस और एल्विश में अनबन देखने को मिली है. हालांकि, शो के फाइनल में दोनों के बीच हुई लड़ाई के बाद से सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने एल्विश की साइड ली है. इसी बीच प्रिंस ने एक इंटरव्यू के दौरान एल्विश के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एल्विश का ऐसा साइड है, जिसे वो लोगों के सामने ला दे, तो वो इज्जत के लायक भी नहीं होंगे.

कई बार साध चुके हैं निशाना
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में प्रिंस ने कहा, मैं आधी चीजें बता नहीं सकता, बता दिया तो काम करने के लायक नहीं रहेगा. है भी नहीं, लेकिन बताऊंगा भी नहीं जब वो सामने बैठेगा तो मैं समझाऊंगा कि क्या है. जिनके साथ हुआ है उन्होंने बताया है उसके पूरे ग्रुप को पता है, उसके बाद इज्जत नहीं रहेगी. इस इंटरव्यू से पहले भी प्रिंस नरूला ने एल्विश पर कई बार निशाना साधा है, साथ ही इंडस्ट्री में प्यार से रहने की बात भी की है.

शो के दौरान प्रिस नरूला का सामना जब पैपराजी से हुआ तो उन्होंने कहा कि एल्विश ने रोडीज में सिस्टम को हिलाकर रख दिया है, इस पर प्रिंस ने काफी अलग तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा, सिस्टम था ही कौन सा, जो हैंग हो गया. मैंने भी 10 साल इंडस्ट्री में कांटे हैं, हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए किसी में कभी-कभी सवा शेर मिल जाते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले
उन्हें इंडस्ट्री में ऐसा कोई मिला भी नहीं है, जिसे पंगे लेने की आदत हो.

Related Articles

Back to top button