पश्चिम बंगाल: बाबरी मस्जिद की चाह रखने वाले MLA हुमायूं कबीर के खिलाफ एक्शन, TMC ने किया पार्टी से सस्पेंड

पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही वे रडार पर आ गए थे. उन्होंने कई तरह की बयानबाजी भी की थी. हालांकि पार्टी ने उनके बयानों से दूरी बना ली थी. इसके बाद भी उनके बयान नहीं रुके. यही वजह है कि अब टीएमसी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है.
TMC से सस्पेंड होने के बाद MLA हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं कल TMC से इस्तीफा दे दूंगा. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं 22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करूंगा.
विधायक हुमायूं कबीर 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने पर अड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता सरकार से सवाल किया है कि अगर हुमायूं कबीर के बयानों से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही है, तो उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.
राज्यपाल ने जाहिर की थी चिंता
बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी इस मामले में सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि अगर विधायक के बयान से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा है, तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.गवर्नर ने कहा कि अगर सांप्रदायिक भावनाएं भड़कती हैं, तो राज्य और उसकी सरकार मूक दर्शक नहीं बनी रहेगी.



