आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होगा कांटे का मुकाबला

4PM न्यूज़ नेटवर्क: IPL 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। आज (25 March) को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों ही टीमों का IPL 2025 में ये पहला मुकाबला होगा। ऐसे में गुजरात और पंजाब की कोशिश अपने अभियान का आगाज जीत से करने की होगी। वहीं इस मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। अय्यर पिछले साल KKR को चैंपियन बना चुके हैं जबकि शुभमन गिल की नजरें इस सीजन अपनी टीम को खिताब जिताने पर लगी है। अय्यर और गिल दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज हैं, तो आज के मैच में चौके-छक्कों की बरसात होने की काफी संभावना है।

आंकड़ों के अनुसार, पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें गुजरात की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि पंजाब की टीम को 2 दो मैचों में जीत मिली है। गुजरात का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है, जबकि लोएस्ट स्कोर 143 रन है। इसी तरह, पंजाब का हाईएस्ट स्कोर 200 रन और लोएस्ट स्कोर 142 रन है।

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, गुरनूर बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया।

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड

शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=xrsQaJ8OvP8

Related Articles

Back to top button