आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां तेज हो गयी हैं। इसके तहत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। पहले तय था कि प्रदेश में तीन करोड़ 18 लाख तिरंगे झंडे फहराए जाएंगे, लेकिन इसे बढ़ाकर 4.50 करोड़ कर दिया है।
सरकार ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का विशेष अभियान चलाएगी। सभी आवासों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों, अन्य प्रतिष्ठानों, कार्यालयों पर ध्वजारोहण होगा। सभी अमृत सरोवरों पर झंडा फहराया जाए। अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए एनसीसी-एनएसएस व अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए। स्कूलों में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता कराई जाएगी। स्वतंत्रता सप्ताह में हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी निकाल कर आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।